खेल
27-Nov-2025
...


पीसीबी से नाराज थे फ्रेंचाइजी मालिक तरीन लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से पुराना नाता है। अब पाक सुपर लीग (पीएसएल) टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन लीग से हट गये हैं। मुल्तान सुल्तांस छह टीमों की लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी थी, जिसने 2021 का खिताब जीता था और 2022, 2023 और 2024 सीजन में फाइनल में पहुंची। ऐसे में उसके हटने से पीएसएल की लोकप्रियता प्रभावित होगी। तरीन ने प्रशंसकों को एक संदेश देकर अलविदा कहा है। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल के अधिकारियों के कामकाज के तरीके से नाराज थे। बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी। उन्होंने फैंस को एक भावुक विदाई नोट में कहा, “मुझे पता है कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आता और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं और मैंने हमेशा अपने मन की बात कही है।।” तरीन हमेशा ही पीसीबी के साथ विवादो में रहे। इससे पहले जब पीसीबी ने उन्हें माफी मांगने के लिए नोटिस दिया, तो उन्होंने उसे फाड़ दिया था। वहीं जब फ्रेंचाइजी के नवीनीकरण का समय आया, तो पीसीसबी ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया और न ही फ्रेंचाइजी के साथ कोई चीज साझा की। जिससे भी तरीन भड़के हुएथे। फ्रेंचाइजी करार को न तो निलंबित किया गया था और न ही समाप्त किया गया था, पीएसएल ने तरीन को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब 2 अक्टूबर को दिया गया। इसके बाद से ऐसा लगता है कि प्रबंधन की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, साल दर साल नुकसान के बावजूद, मैंने कभी पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा। सुल्तान्स हमेशा मेरे लिए सिर्फ नंबरों से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं और मैं इसे बचाने के लिए हमेशा जितना जरूरी हो, उतना करने को तैयार रहा हूं।2018 में टीम को तरीन ने 6.3 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा, जिससे मुल्तान सुल्तांस पीएसएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गई। सात साल के समय में तरीन ने पीसीबी को फ्रेंचाइजी फीस के तौर पर लगभग 44 मिलियन डॉलर दिए हैं। गिरजा/ईएमएस 27 नवंबर 2025