इन्दौर (ईएमएस) भाजपा नगर मंत्री मनोनीत होने पर ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन यादव का सेंटर द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर केंद्र की महिला पहलवान कुकी मिस्त्री, सजना राठौर, वंशिका हाडिया, मुस्कान राठौर, तनु राठौर, स्तुति वर्मा, कल्याणी, हवीशा जोशी के कुश्ती मुकाबले भी आयोजित किए गए। सम्मान के बाद यादव ने अपने संबोधन में पहलवानी की रूपरेखा बताते हुए कई रोचक मुद्दे से बालिकाओं का अवगत कराया और जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी ताराचंद दादा रेसलिंग सेंटर का अवलोकन करवाने की घोषणा की। इस दौरान उस्ताद महेश वर्मा, बच्चू पहलवान, कमल वर्मा, मुकेश वर्मा, नरेश वर्मा मुन्ना पहलवान खलीफा, संतोष कुशवाहा निर्मल वर्मा, डॉ. मुकेश यादव मौजूद रहे। आनन्द पुरोहित/ 27 नवंबर 2025