राज्य
27-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय संतोष सभा गृह रानी सती गेट पर संस्था साई - बंधन द्वारा 30 वां हिंदू सर्वजाति वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 7 दिसंबर को किया जा रहा है। संचालिका मोनिका निगम ने बताया कि सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा-विदुर, अधिक आयु वाले, बच्चे वाले एवं समान प्रत्याशी के साथ दिव्यांग प्रत्याशी भी भाग लेंगे। अभी तक 250 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा आ चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान साईं बंधन परिचय स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। प्रत्याशी अपना बायोडाटा 30 नवंबर तक ऑनलाइन व्हाट्सएप नंबर 93010-16826 पर दे सकते हैं। आनन्द पुरोहित/ 27 नवंबर 2025