राज्य
27-Nov-2025


* खासकर 10 से अधिक ई-मेमो न भरने वालों पर कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने शुरू की डोर-टू-डोर वसूली अहमदाबाद (ईएमएस)| अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब हालात गंभीर होते जा रहे हैं। अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस विभाग ने ड्राइवरों के बीच बढ़ती लापरवाही को देखते हुए जुर्माना वसूलने की नई पद्धति शुरू की है। खास तौर पर वे लोग, जिनके पास 10 से अधिक ई-मेमो हैं और जिन्होंने अब तक जुर्माना नहीं भरा, अब उनके घर पुलिस पहुंचेगी और बकाया राशि वसूलेगी। पिछले कुछ महीनों में अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की घटनाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों की संख्या 82 हजार से अधिक है। रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 1200 से अधिक मामले, सिग्नल तोड़ने के 317 मामले, जबकि सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने के 44 मामले दर्ज हुए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि शहर के वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के साथ मिलकर ऐसे लोगों की पूरी सूची तैयार कर ली है। इसके अंतर्गत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के घर जाकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। विशेष रूप से हेलमेट के बिना और रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले लोग सबसे अधिक पाए गए हैं, जो ट्रैफिक नियम उल्लंघन में सबसे ऊपर हैं। गुजरात डीजीपी के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई और अधिक कड़ी कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि ई-मेमो के माध्यम से बार-बार सूचना देने के बावजूद जुर्माना न भरने वालों पर सामान्य चेतावनी का कोई असर नहीं हो रहा। इसलिए अब पुलिस ने घर-घर जाकर जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है। महत्वपूर्ण यह है कि कई ड्राइवरों के ई-मेमो में दिखाई देने वाली जुर्माने की राशि कई बार काफी ज्यादा हो जाती है, लेकिन वे इसे नजरअंदाज कर वाहन चलाते रहते हैं। अब ऐसी लापरवाही पर पूर्ण विराम लगाने के लिए पुलिस घर जाकर कड़ी कार्रवाई कर रही है। नागरिकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना अब सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि आपके घर आकर वसूला जाएगा। सतीश/27 नवंबर