इन्दौर (ईएमएस) उद्योग जगत, एचआर पेशेवरों, प्रबंधकों और कानूनी सलाहकारों को नई श्रम संहिताओं के महत्वपूर्ण कानूनी व व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन और पटवर्धन लॉ एसोसिएट्स द्वारा औद्योगिक संबंध संहिता (इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड) और वेतन संहिता (वेज कोड) पर “कर्टन रेज़र सेमिनार” का आयोजन आज 28 नवंबर 2025 को जाल ऑडिटोरियम, इंदौर में किया जा रहा है। इस सेमिनार में अनिल मलिक (एएम सॉल्यूशन) और सीनियर एडवोकेट गिरीश पटवर्धन प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे। दोनों विशेषज्ञ नई श्रम संहिताओं के अनुपालन, उनसे जुड़ी चुनौतियों और उनमें निहित अवसरों पर सरल और व्यवहारिक जानकारी साझा करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 27 नवंबर 2025