क्षेत्रीय
27-Nov-2025


दमोह (ईएमएस)। हाल ही में देश की सुरक्षा एजेंसियों तथा हमारे बहादुर सुरक्षा बलों द्वारा लंबे समय से वांछित एवं इनामी नक्सली हिड़मा का सफलतापूर्वक अंत किया गया है। यह वही कुख्यात नक्सली था, जो सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की हत्या एवं झीरम घाटी हमले सहित अनेक जघन्य हत्याओं का मुख्य मास्टरमाइंड रहा है। उसके मारे जाने से आदिवासी क्षेत्रों में शांति, विकास तथा सुरक्षा का मार्ग और अधिक सुगम हुआ है। किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि ग्राम मोहास, तहसील पटेरा, जिला दमोह निवासी देवकीनंदन पटेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर नक्सली हिड़मा का महिमामंडन किया जा रहा है। उन्होंने हिड़मा को जननायक एवं आदिवासी समुदाय का मसीहा बताकर समाज में भ्रामक, भड़काऊ एवं राष्ट्रविरोधी विचार फैलाने का प्रयास किया है। यह कृत्य न केवल नक्सली मानसिकता को बढ़ावा देने वाला है बल्कि देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने जैसा गंभीर अपराध भी प्रतीत होता है। उपरोक्त व्यक्ति की समस्त सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच करवाने की कृपा करें। देशविरोधी, नक्सल समर्थक एवं भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने के लिए संबंधित व्यक्ति देवकीनंदन पटेल के विरुद्ध विधि अनुसार एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु आवश्यक आदेश देने की कृपा करें। ईएमएस/मोहने/ 27 नवंबर 2025