दमोह (ईएमएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को संपूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दमोह श्री सुभाष सोलंकी की अध्यक्षता में एडीआर भवन दमोह में बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं आवेदक अधिवक्तागण के साथ मोटर दुर्घटना प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दमोह श्री सुभाष सोलंकी ने उपस्थित अधिवक्तागणों से मोटर दुर्घटना के ऐसे प्रकरण जिसमें राजीनामा होने की संभावना हो और जिसमें बीमा शर्तों का उल्लंघन ना हो, ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आगामी दिवसों में नियत प्रिसिटिंग बैठकों में प्रकरणों के निराकरण की सहमति बनावे और आवेदकगण को भी इस बात के लिये प्रेरित करें कि लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराये जाने पर लाभ तत्काल प्राप्त होता है एवं पारित अवार्ड की कोई अपील भी नही होती है। बीमा कंपनी के अधिवक्तागण संबंधित बीमा कंपनी के अधिकारियों से प्रिसिटिंग के पूर्व चर्चा करें, ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया जा सके। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं से प्रकरणों के निराकरण में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में चर्चा की गयी एवं उसके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में बीमा कंपनी के अधिवक्ता शिव अग्रवाल, बसंत बरदिया, संतोष पाटकार, श्री पवन कुमार पाठक,अजय राय तथा आवेदक अधिवक्ता राजेश पटैल, मृत्युंजय हजारी, सी.एम. पटैल, धर्मेन्द्र पटैल, राजेश कुमार पटैल सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 27 नवंबर 2025