* स्वीकृति मिलते ही परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़कर होगी 101 कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी किए जाने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा संबंधी तैयारियों को गति दे दी है। इस वर्ष विभाग ने तीन नए परीक्षा केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव माशिमं को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या 98 से बढ़कर 101 हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा इस बार 20 फरवरी से प्रारंभ हो रही है, जो पूर्व वर्षों की तुलना में लगभग 10 दिन पहले है। परीक्षा केंद्रों का दबाव देखते हुए विभाग ने अग्रिम योजना शुरू कर दी है। पिछले वर्ष जिले में हाई एवं हायर सेकेंडरी मिलाकर 25,833 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पाली विकासखंड के कई केंद्रों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण बैठक व्यवस्था में दिक्कतें आई थीं। वहीं कुछ विद्यार्थियों को उनके विद्यालय एवं निवास से काफी दूर स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ा था। इसी समस्या को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने पाली विकासखंड के रजकमा, सपलवा और मुनगाडीह स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूलों को नए परीक्षा केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया है। अब विद्यार्थी एवं अभिभावक माशिमं से इन केंद्रों के लिए स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। इधर, जहां बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं, वहीं जिला शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। 28 नवंबर / मित्तल