28-Nov-2025
...


दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दोहरा रवैया फिर सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में हुए पहले टेस्ट में एक ही दिन में 19 विकेट गिरे थे और दो दिनों में ही मैच समाप्त हो गया था। इसके बाद से भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि पिच को खराब रेटिंग मिलेगी पर ऐसा हुआ नहीं ओर पिच को अच्छी रेटिंग मिली है जबकि भारत और उपमहाद्वीप में अगर कोई मैच तीन दिन में भी समाप्त होता है तो आईसीसी उसे कराब रेटिंग दे देती है। पर्थ स्टेडियम में दो दिन के एशेज टेस्ट की पिच को आईसीसी ने अपनी बेस्ट रेटिंग दी है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाये और मैच दो दिनों में खत्म हो गया था। आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले की आधिकारिक रिपोर्ट में इस पिच को बहुत अच्छा ग्रेड दिया गया है। आईसीसी ने चार-टियर रेटिंग सिस्टम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया हुआ है, जिसमें टॉप रेटिंग वेरी गुड है। पर्थ की पिच को यही रेटिंग आईसीसी ने दी है। वेरी गुड रेटिंग का मतलब है कि ऐसी पिच जिसमें अच्छी तरह गेंद ने कैरी किया, लिमिटेड सीम मूवमेंट और मैच की शुरुआत में लगातार बाउंस हुआ हो, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच नियंत्रित मुकाबला हो सके। हालांकि, विकेटों के गिरने से ऐसा नहीं लगा, लेकिन दूसरे दिन के अंत में जिस तरह का खेल ट्रैविस हेड ने दिखाया, उससे लगा कि इसस पिच पर रन बन सकते हैं।847 गेंदों के साथ यह ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे छोटा पूरा हुआ टेस्ट था और 1888 के बाद से फेंकी गई गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा एशेज टेस्ट था। पहली तीन पारियों में तेज गेंदबाज हावी रहे थे। गिरजा/ईएमएस 28 नवंबर 2025