अंतर्राष्ट्रीय
28-Nov-2025
...


बीजिंग,(ईएमएस)। चीन के झेंगझौ शहर में लियू नामक शख्स को अपनी पत्नी पर आंख बंद करके भारोसा करना भारी पड़ गया। दरअसल आठ साल की मेहनत से कमाए 11.6 लाख युआन (लगभग 1.36 करोड़ रुपये) पत्नी को सौंपने के बाद लियू निशिंत था, लेकिन जब उसने खाता चेक किया तो उसमें सिर्फ 0.3 युआन (लगभग दो पैसे) ही बचे मिले। यही नहीं बल्कि परिवार पर 80,000 युआन (लगभग 9.5 लाख रुपये) का कर्ज भी चढ़ा हुआ उसने पाया। स्थानीय मीडिया से बातचीत में लियू ने बताया कि उसकी पत्नी ने सारी जमा पूंजी एक पुरुष लाइव स्ट्रीमर को गिफ्ट्स के रूप में भेज दी। कुल 11.6 लाख युआन में से करीब 6.7 लाख युआन (लगभग 94 लाख रुपये) डौयिन (चीन का टिकटॉक) के स्ट्रीमर को रैंकिंग में ऊपर लाने और प्रतियोगिता जीतने के लिए भेजे गए। जांच के दौरान पता चला कि पत्नी ने पैसे खत्म होने पर ऑनलाइन लोन लेकर भी स्ट्रीमर को महंगे वर्चुअल गिफ्ट भेजे। यही नहीं बल्कि चैट रिकॉर्ड्स से यह भी सामने आया कि वह स्ट्रीमर से बार-बार ‘बेबी’ कहने की गुजारिश कर रही थी। लियू ने मीडिया से बातचीत में बताया, कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी पर इतना भरोसा करुंगा कि अपनी सारी जमा-पूंजी उसे दे दी, और उसने वह सारा पैसा किसी अन्य पुरुष पर उड़ा दिया। अब मैं उसे प्यार नहीं करता। यह घटना जिसने भी सुनी और पढ़ी वह दंग रह गया, विशेषज्ञों ने कहा यह घटना ऑनलाइन भरोसे और डिजिटल वित्तीय मामलों में सावधानी की अहमियत को उजागर करती है। हिदायत/ईएमएस 26नवंबर25