दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार गम्भीर - अजय सिंह बस्ती (ईएमएस)। जूनियर हाईस्कूल हर्रैया के परिसर में शुक्रवार को 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक के हाथों 201 दिव्यांग बच्चों में कुल 346 सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा और एल्मिको कानपुर के सहयोग से किया गया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी, एल्मिनो कानपुर के पंकज आनंद और बालगोपाल, ब्लॉक के एआरपी रवीश कुमार मिश्र और शिक्षक गिरिजेश बहादुर सिंह की उपस्थिति में 201 बच्चों में वितरित किए गए 346 उपकरणों में 29 ट्राईसाईकिल, 75 व्हीलचेयर, 68 सीपी चेयर, 54 हियरिंग एड, 18 बैसाखी, 82 टीएलएम किट, 8 ब्रेल किट और 12 रोलेटर का वितरण किया गया। विधायक ने दिव्यांग बच्चों उनके अभिभावकों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार बहुत गंभीर है उनकी मदद के लिए एस्कार्ट अलाउंस योजना, छात्रवृत्ति, घर आधारित शिक्षा, समावेशी शिक्षा आदि सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई हैं। कहा कि जब दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के साथ पढ़ेंगे, खेलेंगे और संवाद करेंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव बढ़ेगा। इससे भेदभाव की दीवारें टूटेंगी और समाज में समानता और समावेशिता की भावना मजबूत होगी। जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्राप्त उपकरणों का उचित उपयोग करवाएं और सुनिश्चित करें कि बच्चे इन उपकरणों के साथ ही विद्यालय पहुंचें। उन्होंने अभिभावकों को उपकरणों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी। बच्चों को सहायक उपकरण वितरण कराने में अजय पाण्डेय, एजुकेटर देवेन्द्र ओझा, उर्मिला द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, शिव शंकर, संपूर्णानंद शुक्ल, विवेक चौरसिया, अजय वर्मा आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, भरत सिंह, वीरू सिंह, बीआरसी कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश वर्मा, दिवाकर सिंह, जमुना, राकेश आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 28 नवम्बर 2025