क्षेत्रीय
28-Nov-2025


जशपुर(ईएमएस)। पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सुरंगपानी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गणेश राम चौहान को गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक पर आरोप है कि वे शराब पीकर स्कूल आते थे, छात्राओं से अश्लील बातचीत करते थे, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और विद्यालय के विद्यार्थियों व कर्मचारियों से गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग करते थे। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रधान पाठक उन्हें अपने घर बुलाकर काम करवाते और कपड़े धुलवाते थे। इसके साथ ही, शिक्षक समुदाय को धमकी भी दी जाती थी कि अगर उन्होंने उनकी बात न मानी तो उन्हें बस्तर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। मामले में छात्राओं और दो महिला शिक्षिकाओं की लिखित शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई, जिसमें छात्राओं व शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए गए। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रधान पाठक शराब के नशे में स्कूल आते और अध्यापन के दौरान दुर्व्यवहार करते थे। बालिकाओं ने बताया कि प्रधान पाठक उन्हें धमकाते, उल्टा व्यवहार करते और स्कूल में ही अपमानित करते थे। छात्रों ने भी कहा कि उनके मुंह से शराब की गंध आती थी और बात करने पर धमकाया जाता था। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गणेश राम चौहान को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 नवम्बर 2025