क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में मेधा अलंकरण समारोह–2025 सम्पन्न बस्ती (ईएमएस) । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग–बस्ती में आज मेधा अलंकरण समारोह–2025 सुशील माहौल में एवं बस्ती मंडल के डीआईजी संजीव त्यागी जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुआ। मंच पर विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह जी, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति से अतिथियों के आगमन और विद्यालय के घोषणा द्वारा उनके स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने कार्यक्रम की प्रास्ताविकी रखी एवं अतिथि परिचय कराया। तत्पश्चात् अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की तथा बच्चों को निरंतर श्रेष्ठता की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया। इसके बाद मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा दशम एवं द्वादश में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही विद्यालय में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्रा को टैबलेट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया और मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही ऐसे पांच टॉपर छात्रों व छात्राओं के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर अटल टिंकरिंग लैब हेतु मॉडल बनाने वाले विद्यालय के चार छात्र सचिन, आलेख त्रिपाठी, अथर्व गुप्ता और सर्वेश शुक्ला के साथ-साथ इन्हें प्रोत्साहित करने वाले प्रांत के प्रांत संयोजक और विद्या मंदिर रामबाग के आचार्य एवं अटल प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता भी सम्मानित किए गए। इनके मॉडल अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 में चयनित किए गए। सम्मान समारोह में जिन अन्य आचार्य - आचार्या बहनों को सम्मानित किया गया उनमें श्री रविकुल रतन पांडेय, श्री दीपक चौधरी, श्रीमती अनुपमा पांडेय, श्रीमती किरन त्रिपाठी, डॉ, उपेन्द्र द्विवेदी, श्री ब्रजेश पांडेय, श्री अजीत सिंह, श्री अशीन्द्र प्रकाश मिश्र, श्री आनंद राजन पाल और उमेश पांडेय भी शामिल थे। मुख्य अतिथि बस्ती रेंज के डी आई जी श्री संदीप त्यागी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर आशा और प्रेरणा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने बारे में हमेशा अच्छा सुनने की आदत डाले। साथ ही हर घड़ी में जिम्मेदारी लेने की आदत डाले। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर क्राइम की जानकारी होना आज के युग में अत्यंत आवश्यक है उसके प्रति हमेशा सतर्क रहे। विशिष्ट अतिथि श्री राम सिंह जी ने भी बच्चों को आधारभूत विषयों के माध्यम से पंचकोशात्मक विकास की चर्चा की। विद्यालय के प्रबंधक ने आभार ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों, आचार्यों एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ राजन श्रीवास्तव, आशीष सिंह, वायुनन्दन मिश्र ने किया। शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ईएमएस/28/11/2025