क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


बलौदाबाजार(ईएमएस)। आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर दीपक सोनी व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में पलारी क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने अवैध रूप से तैयार की जा रही महुआ शराब पर शिकंजा कसते हुए 35 बल्क लीटर महुआ शराब और 600 किलो महुआ लाहन जब्त किया, जिसका कुल बाजार मूल्य 43,000 रुपये से अधिक बताया गया है। थाना पलारी के ग्राम खैरी में दबिश के दौरान आरोपी लख्खीराम पिता कुनुराम (निवासी कानाकोट) के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। वहीं मुखबिरी सूचना पर की गई अलग कार्रवाई में नाले के पास लावारिस हालत में 20 बोरी (600 किलो) लाहन और 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। टीम ने लाहन का सैंपल लेकर मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया। कुल जब्ती में- 35 बल्क लीटर महुआ शराब — बाजार मूल्य करीब 7,000 रुपये 600 किलो महुआ लाहन — बाजार मूल्य लगभग 36,000 रुपये शामिल है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(च), 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं नाले में मिली शराब और लाहन से जुड़े अज्ञात आरोपियों की तलाश भी जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 नवम्बर 2025