अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन एक दिसंबर को जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सागर (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया मध्य प्रदेश संस्कृत विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देश अनुसार गीता जयंती 1 दिसंबर को मनाने की निर्देश प्राप्त हुए हैं इसी परिपेक्ष में आज कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री विवेक के वी अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत के द्वारा जिले में गीता जयंती मनाने की संबंध में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला सागर आयुक्त नगर निगम जिला सागर अतिरिक्त संचालक उच्चशिक्षा प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर जेल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी ,परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र उपसंचालक जनसंपर्क विभाग के अधिकारी मौजूद थे।गीता जयंती के संबंध में आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए की गीता जयंती जिले के सभी विकासखंडों सहित जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाए जिसमें जन्म प्रतिनिधियों उच्च शिक्षा स्कूल शिक्षा जेल विभाग जनसंपर्क विभाग संस्कृति संचालनालय श्री कृष्णा पाथेय न्यास गीता परिवार इस्कॉन मंदिर सहित अन्य स्थानीय संस्थाएं शामिल होंगी।बैठक में निर्देश दिए गए कि जिला का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर बस स्टैंड गोपालगंज में आयोजित किया जाएगा जिसमें 5100 -5100 गीता पाठीयों जिला मुख्यालय पर एवं विकासखंड मुख्यालय पर पांच पांच सौ गीता पाठीयों का बाचन होगा। जिला मुख्यालय में गीता जयंती के अवसर पर सभी शासकीय शासकीय श्री कृष्ण मंदिरों न्यास गोपाल संस्थान एवं अन्य संस्थाओं की सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं सभी श्री कृष्ण मंदिरों की साफ सफाई सिंगार एवं रोशनी की जाए। गीता जयंती के अवसर पर श्री कृष्णा के जीवन पर एवं गीता पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाए। कलेक्टर श्री संदीप गर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री विवेक के वी एवं नगरी क्षेत्र के लिए नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है।01 दिसम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसमें संभागीय मुख्यालयों पर, जिला मुख्यालयों पर, विकासखंड स्तर पर, गीता पाठियों के कार्यक्रम विश्व गीता प्रतिष्ठानम् एवं अन्य स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से किया जाना है। इस अवसर पर श्रीकृष्ण चित्र प्रदर्शनी एवं श्रीमद्भगवतगीता के 15वें अध्याय पर आधारित पाठ का सस्वर वाचन किया जावेगा।उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर को नोडल अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जिला सागर को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, तथा अनुविभाग स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य, शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उच्चतर माध्यमिक के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उक्त कार्यक्रम को व्यवस्थित सम्पन्न करावें। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, नगर निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल ने कार्यक्रम स्थल वृंदावन बाग मंदिर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ श्री विवेक के बिना निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे मुख्य रूप से पेयजल पार्किंग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाई जाए जिससे मुख्यमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना जा सके। निखिल सोधिया/ईएमएस/28/11/2025