खरगोन(ईएमएस)। जिला स्तर पर बीते लंबे समय से किसानो की मांग नहीं माने जाने को लेकर अब राष्ट्रीय किसान महासंघ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1 दिसंबर को प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले गांव- गांव बैठकें आयोजित कर किसानों को इन मांगो के लिए जागरुक करते हुए आंदोलन में शामिल होने का समर्थन जुटा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी गोपाल पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारियों ने कृषि उपज मंडी में बताया कि सीसीआई नित नए नियम लागू कर रही है, जिससे किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर नही बेच पा रहे है। इसके अलावा अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में जमीन अधिग्रहण मुआवजा दो गुना है, जबकि अन्य राज्यों में चार गुना है। इन मांगों के साथ ही मक्का, पपीता, प्याज, दलहनी फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदी और ऋण मुक्ति की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जाएगा। किसानों की बैठक के बाद 1 दिसंबर के आंदोलन को लेकर अंतिम रुप देने का निर्णय लिया जाएगा। नाजिम शेख / 28 नवम्बर, 2025