क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


* *मेरे नाम में ज्योति है और मैं अपनी जनता के लिए विकास की ज्योति लेकर आया हूंः सिंधिया* *सिंधिया बोले यह सिर्फ सड़क और पुल नहीं, बल्कि 26 गांवों के भविष्य की नींव है* गुना। ( ईएमएस) केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को गुना के ग्रामीण क्षेत्र में सिरसी–हाथीकुंदन मार्ग तथा निवारी नदी पर बने खोकर पुल का लोकार्पण किया। ग्रामीण संपर्क, यातायात सुगमता और आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए बनी ये दोनों परियोजनाएँ अब क्षेत्र के हजारों नागरिकों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाएँगी। सिंधिया ने कहा कि यह सुविधाएं इस क्षेत्र के 16 हजार से अधिक नागरिकों को लाभ प्रदान करेंगी और इन 26 गांवों के भविष्य की नींव अब मजबूत हो गई है। *सिरसी–हाथीकुंदन मार्ग: 458 ग्रामीणों को मिली 12 माह की निर्बाध सड़क सुविधा* कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिरसी–हाथीकुंदन मार्ग भले 0.70 किमी की लंबाई का है, लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत व्यापक है। ₹0.52 करोड़ की लागत से निर्मित इस सड़क ने वर्षों पुरानी समस्या समाप्त कर दी है, जिसमें हाथीकुंदन के 450 से अधिक ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव के कारण 6 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अब यह मार्ग वर्षभर खुला रहेगा, जिससे किसानों के लिए परिवहन सुगम होगा, छात्रों और शिक्षक समय पर विद्यालय पहुँच सकेंगे, व्यापारियों और कामगारों का समय व संसाधन बचेगा और बरसात में आवागमन बंद होने की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी। सिंधिया ने कहा यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में गति, सुविधा और सम्मान वापस लाने का कार्य है। यह विकास की नई रफ्तार है। *26 गांवों और 16,000 लोगों के लिए स्थायी राहत बनेगा खोकर पुल* इसके बाद मंत्री सिंधिया ने निवारी नदी पर बने नए खोकर पुल का लोकार्पण किया, जिसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पुरानी पुलिया बरसात में घंटों जलमग्न रहती थी, जिससे स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुँचना कठिन होता था, एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएँ बाधित होती थी, किसानों की दैनिक आवागमन में भारी परेशानी होती थी और पूरे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियाँ ठप हो जाती थीं। लेकिन अब नए 8×15 मीटर स्लैब कलवर्ट और 120 मीटर पुल के निर्माण से 26 गांव पहली बार बारहमासी सड़क सुविधा से जुड़े हैं। यह पुल रोजगार, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति देने वाला साबित होगा। सिंधिया ने कहा यह पुल केवल कंक्रीट का ढांचा नहीं, बल्कि 16,000 से अधिक जीवन को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। अब न बारिश की चिंता होगी, न रुकावटों की। यह विकास का स्थायी पुल है। *बिजली, सड़क, पानी और खेल सहित ₹200 करोड़ की विकास योजनाएँ क्षेत्र को दे रही नई दिशाः सिंधिया* केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि इस दौरे में वे लगभग ₹200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं। इन परियोजनाओं निर्बाध और स्थिर बिजली के लिए 4 नए सब-स्टेशन, ग्राम ग्राम को जोड़ने के लिए 7 नई सड़कें, नया हाई स्कूल भवन, गुना–अशोकनगर पत्रकार भवन, गुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गुना वाटर स्कीम सहित अन्य अनेक आधारभूत सुविधाएँ शामिल हैं। उन्होंने कहा मेरे नाम में ‘ज्योति’ है, यह केवल शब्द नहीं, बल्कि दायित्व है। मैं अपने साथ विकास की ज्योति लेकर आता हूँ ताकि आपके गांवों और जीवन के हर कोने को उजाला मिल सके। समारोह के अंत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नागरिकों से अपील की कि वे विकास की इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें। उन्होंने कहाआज जिन परियोजनाओं को लोकार्पित किया गया है, वे केवल ईंट-पत्थर की संरचनाएँ नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक सपनों को साकार करने वाले कदम हैं। हमारा संकल्प स्पष्ट है गुना को आस्था, समृद्धि और आधुनिक विकास का केंद्र बनाना है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,मंडल अध्यक्ष शुभम रघुवंशी,संतोष धाकड़,महेंद्र किरार,संतोष यादव,वीर बहादुर यादव,सुमेर सिंह गढ़ा,अंकुर श्रीवास्तव,मोहित नामदेव,क्षितिज लुंबा,दामोदर शर्मा,शुभम् सोनी,प्रेम सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।(सीताराम नाटानी)ईएमएस