क्षेत्रीय
28-Nov-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में वायू प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए, महानगरपालिका 28 से 30 नवंबर तक रोड क्लीनिंग और धूल नियंत्रण अभियान चला रही है। यह अभियान मनपा के सभी प्रशासकीय विभाग (वार्ड) स्तर पर काम करने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के जूनियर सुपरवाइज़र द्वारा गोद ली गई सड़कों पर बहुत असरदार तरीके से लागू किया गया है। मुंबई महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी के निर्देश पर, अतिरक्त आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी के मार्गदर्शन में, उपायुक्त (पर्यावरण व वातावरणीय बदल विभाग) अविनाश काटे की देखरेख में वायू प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में, उपायुक्त (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) किरण दिघावकर की देखरेख में रोड क्लीनिंग और डस्ट कंट्रोल कैंपेन चलाया गया है। 28 से 30 नवंबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के जूनियर सुपरवाइज़र द्वारा गोद ली गई सड़कों की पूरी तरह से सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए पानी के टैंकर, मिस्टिंग मशीन और दूसरे मैकेनिकल इक्विपमेंट और प्लांट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी ने निर्देश दिया है कि विभागीय स्तर पर काम करने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इस पूरे अभियान की सख्ती से निगरानी करें। इन जूनियर सुपरवाइजर के जरिए 750 किलोमीटर सड़कों को पानी से धोया और साफ किया जा रहा है। स्वेता/संतोष झा- २८ नवंबर/२०२५/ईएमएस