जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले में आज एक तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने की टक्कर ने बड़ा हादसा घटित कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, वहीं कार में सवार तीन पत्रकार भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसा मुलमुला थाना क्षेत्र के व्यासनगर के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस शिवरीनारायण से बिलासपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पामगढ़ भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर भी किया जा रहा है। हादसे में पत्रकारों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बस में कुल कितने यात्री सवार थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 नवम्बर 2025