क्षेत्रीय
28-Nov-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जो लोग गणना पत्रक भरकर बीएलओ को उपलब्ध नहीं करायेंगे अथवा ऑन लाइन गणना पत्रक नहीं भरेंगे, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पायेंगे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित किए गए हैं। गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें गणना पत्रक भरने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ एवं जनमित्र केन्द्र, तहसील कार्यालय व कलेक्ट्रेट इत्यादि में संचालित मतदाता सहायता केन्द्र के सहयोग से गणना पत्रक भर सकते हैं। उन्होंने विशेष आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अभी तक गणना पत्रक जमा नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द अपने भरे हुए पत्रक बीएलओ को उपलब्ध करा दें अथवा ऑनलाइन गणना पत्रक भर दें।