पूर्व राज्यसभा एमपी केतकर के दावों पर बीजेपी का पलटवार नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता के सीआईए-मोसाद की साजिश की वजह से हारने वाले दावे पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार कर दिया है। पार्टी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा एमपी कुमार केतकर के आरोपों पर कहा है कि जो पार्टी आईएसआई के ब्लूप्रिंट पर काम करेगी, बाबरी फिर से बनवाने की बात करेगी, राम मंदिर का विरोध करेगी, वहां पार्टी देश में कैसे प्रगति कर सकती है। बता दें कि केतकर ने अजीब दावा किया है कि 2014 में कांग्रेस इसीलिए सत्ता से बेदखल हुई, क्योंकि सीआईए और मोसाद जैसी विदेशी खुफिया एजेंसियां ने उसके खिलाफ साजिश रची थी। इस दावे पर बीजेपी सांसद पात्रा ने कांग्रेस नेता केतकर के आरोपों पर कहा कि बीजेपी की जीतों के पीछे लोगों का समर्थन है, न कि विदेशी खुफिया एजेंसियां का हाथ। उन्होंने कांग्रेस को जवाब देकर कहा, न सीआईए और न ही मोसाद की वजह से बीजेपी जीती। यह जनता है, जो बीजेपी को जिताती है। जिन्हें गैस सिलेंडर और घर मिलते हैं, इनके अलावा गरीब, किसान, महिला और युवा बीजेपी को जिताते हैं। बता दें कि संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने अपने इन आरोपों से सनसनी मचा दी कि 2014 में कांग्रेस इसलिए हारी, क्योंकि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कांग्रेस को हराने की साजिश रची थी। आशीष दुबे / 28 नवबंर 2025