क्षेत्रीय
अम्बिकापुर,(ईएमएस)। भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन विद्यापुरम भकुरा परिसर में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्र की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/28 नवम्बर 2025