राज्य
28-Nov-2025


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में पुलिस पर लगने वाले मारपीट के आरोपो से राहत पाने के लिये विभाग अब पुलिस जवानो को बॉडी वार्न कैमरों से लैस करेगा। गौरतलब है की बीते दिनो पिपलानी थाना इलाके में डीएसपी के साले उदित गायकी की पुलिसकर्मी की पिटाई से मौत हो गई थी। घटना के बाद थानों में तैनात पुलिस जवानो की कार्रवाई पर कैमरे से रखे जाने का निणर्य लिया गया है। अब रात में किसी भी तरह की सूचना मिने पर इस कैमरा को पहनकर ही घटना स्थल पर जाना अनिवार्य है। शहर के गश्ती जवानों को बॉडी कैमरा और रिकॉर्डिंग डिवाइस से लैस करने के निर्देश दिये गये है। जानकारी के अनुसार पहले चरण में 200 कैमरों का ऑर्डर दिया जा चुका है, और जल्द ही पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरों से लैस नजर आयेगे। यह व्यवस्था नए साल से लागू करने की तैयारी है। * नाइट पैट्रौलिंग की टीम को दिये जायेंगे बॉडी वार्न कैमरे यह बॉडी वार्न कैमरे रात में पैट्रौलिंग करने वाली पुलिस टीमो को ही दिए जाएंगे। यह कैमरा जवानों की वर्दी की जेब और कंधे पर लगाया जाएगा, जो वीडियो और ऑडियो की रिकॉर्डिंग करेगा। किसी भी घटना, कार्रवाई के दौरान कैमरा ऑटोमेटिक चालू रहेगा। जिसकी कंट्रोलिंग कंट्रोल रूम से रहेगा। ऐसा होने से पुलिस पर लगने वाले आरोपों पर कर्मचारी अपना पक्ष कैमरे के माध्यम से रख सकेगा। इसके लिये पुलिसकर्मियों को कैमरा ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जुनेद / 28 नवंबर