राज्य
28-Nov-2025
...


शाजापुर (ईएमएस)। पॉलिटेक्निक कॉलेज शाजापुर के सभागृह में 40 इन्सीडेन्स रिस्पोन्स टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष डीडीएमए ऋजु बाफना के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट विक्रम सिंह द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईआरटी टीम के सदस्यों की जवाबदेही, आपदा के समय उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को संक्षिप्त में बताया। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के समय उनके योगदान एवं कार्यो पर भी प्रकाश डाला। साथ ही सिविल डिफेंस वालेन्टियरो की समाज में क्यों आवश्यकता पड़ी ? से भी अवगत कराया। वहीं मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋजु बाफना ने कहा कि आपदाओं के समय किस प्रकार सभी विभागों को सामंजस्य बनाकर कार्य करना होता है, जिसके लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण आवश्यक है। आज कल उद्योगांे में होने वाली रासायनिक दुर्घटनाऐं जैसे बोईलर का फटना, गैस लिकेज होना, सड़क दुर्घटना के दौरान वाहन से रासायनिक रिसाव की आपदा की दुर्घटनाऐं अक्सर हो जाती है,ं इस प्रकार की आपदा से बचाव के लिए बड़े स्तर पर प्रशिक्षण की आवश्यकता है। 01 दिवसीय प्रशिक्षण में रासायनिक एवं औद्योगिक दुर्घटना से बचाव तकनीक विषय पर संकट मोचन बल, सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान मुम्बई के विषय विशेषज्ञ मनीष झा, एसडी फणसलकर, इच्छान्सु बाजपेई, विनय, अमोल जाधव, देवीदास पाटील के द्वारा विस्तार से प्रेक्टिकल एवं पावरपॉईन्ट प्रजनटेशन के माध्यम से समझाया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जिले में गठित की गई इन्सीडेन्स रिस्पोन्स टीम के कार्यों के उद्देश्य एवं आपदा के समय कार्य करने वाले जिले के सभी विभागों के कार्यों एवं उनकी जवाबदेही को विस्तृत रूप से समझाया गया। आपदा के समय सभी विभाग कैसे समन्वय स्थापित कर आपदा के समय होने वाली हानि का प्रभाव को कम से कम कैसे किया जा सके इस पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में टीम द्वारा घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है, तथा किस परिस्थिति में किस प्रकार की प्राथमिक उपचार पट्टी बांधना होती है, इसका भी प्रशिक्षणार्थीयों को समझाया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रशिक्षण में शामिल सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण किट प्रदाय की गई। ईएमएस / 28/11/2025