शाजापुर (ईएमएस)। शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम घुंसी, सुन्दरसी, पगरावदकलां, अरंडिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का कलेक्टर ऋजु बाफना ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम घुंसी में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, सुंदरसी में निर्माणाधीन बी.पी.एच.यू. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पगरावदकलां एवं अरंडिया में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संबंधित ठेकेदार को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण ऐजेंसी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में खराब कार्य हुआ हो उनकी जांच कर दोबारा से कार्य कराएं। साथ ही संबंधित ठेकेदार द्वारा लगाए गए ब्लॉक की जांच भी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुन्दरसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र दवाई, एक्सरे लैब, लेबर रूम, एएनसी, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी ली। साथ ही संबंधित बीएमओ से उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जरूरी अन्य सामग्री की आवश्यकताओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने एफएलएन गतिविधियों का किया निरीक्षण कलेक्टर ऋजु बाफना ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय नयापुरा (लालपुरा) में कक्षा 01 से 03 के लिए चल रही एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा 02 से जोड़ के सवाल हल कराएं एवं कक्षा 03 के बच्चों से किताबें पढ़वाई। दर्ज बच्चों की संख्या के अनुरूप विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देने पर विद्यालय के दो शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बाफना ने ग्राम घुंसी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी बाई द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक 73 में एसआईआर कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। निरीक्षण दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। ईएमएस / 28/11/2025