ठेले, तखत, पल्लियां, टेबिल, स्टैण्ड, काउंटर, तराजू आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, गुमठियां, सब्जी आदि की दुकानें सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही अवैध रूप से बनाये गये शेड, चबूतरे, छप्पर, झुग्गी, पक्का जीना, मुर्गे के पिंजरे आदि को भी हटाने की कार्यवाही की और ठेले, तखत, काउंटर, तराजू, लाईट, स्टैण्ड, पल्लियां, टेबिल, स्टूल आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को कोलार विशाल मेगा मार्ट, निर्मलादेवी गेट, ललिता नगर, डीमार्ट, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, जे.के. हास्पिटल, साकेत नगर, एम्स गेट नं0-3, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, 11 नम्बर सांई बोर्ड, बाबा नगर, एम.पी. नगर जोन-1 एक्सिस बैंक, न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन, काटजू हास्पिटल, ,रंगमहल, न्यू मार्केट संेट्रल बैंक, जवाहर चैक सरस्वती नगर, कमला पार्क, खजूरी पिलिया गांव, अयोध्या बायपास, खजूरी रोड, अशोका गार्डन मण्डी, अशोका गार्डन, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-1, जहांगीराबाद मेन रोड, हमीदिया रोड, हमीदिया अस्पताल गेट, काले दरवाजा, बैरागढ़ चंचल चैराहा, गांधीनगर बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, गुमठियां, काउंटर, पान पार्लर, सब्जी आदि की दुकानें हटाई साथ ही खजूरी रोड क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के पास अवैध रूप से बनाया गया 01 शेड व 01 चबूतरा, अयोध्या नगर में घर के सामने अवैध रूप से लगाई जाली, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01 की ओर अवैध रूप से बना छप्पर एवं 01 झुग्गी, अशोका गार्डन क्षेत्र से 01 अवैध रूप से बना छप्पर तथा अशोका गार्डन पानी की टंकी के पीछे अवैध रूप से बनाया गया पक्का जीना तोड़ने की कार्यवाही की। निगम अमले ने उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 05 ठेले, 01 तखत, 10 पल्लियां, 07 स्टैण्ड, 03 टेबिल, 01 काउंटर, 01 तराजू सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।