रांची(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पार्ट-2 की पहली वर्षगांठ पर हुए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साहू ने कहा कि राज्य सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापन और कार्यक्रमों पर खर्च कर अपना पीठ थपथपा रही है। हेमंत सरकार को बताना चाहिए कि आज जो लगभग दस हजार नियुक्तियों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, उसमे हेमंत सरकार द्वारा कितनी वेकेंसी निकाली गई है। ये तो अधिकांश पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय निकाली गई वेकेंसी है, जिसे हेमंत सरकार ने कानूनी प्रक्रियाओं में उलझा दिया। भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल इंडी गठबंधन योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने में ज्यादा भरोसा करता है।जनता के कल्याण से इनका कुछ भी लेना-देना नहीं। 10 लाख नौकरी का वादा कर सत्ता में आने वाली राज्य सरकार 10 हजार से भी कम नियुक्ति पत्र का जश्न मना रही है।उन्होंने कहा कि यही सरकार है, जिसने दोबारा सत्ता संभालते ही राज्य में दो लाख से अधिक सरकारी पद को ही समाप्त कर दिया।सरकार को नियुक्ति पत्र की जगह पद समाप्ति पत्र वितरित करना चाहिए। आदित्य साहू ने कहा कि आज युवा हताश और निराश हैं, जेएसएससी सीजीएल की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। बेरोजगारी भत्ता की चर्चा तक सरकार नहीं कर रही। राज्य सरकार ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी, जिसका कोई अता पता नहीं। ऐसे में यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह युवा बेरोजगारों के लिए जले पर नमक डालने के समान है। कर्मवीर सिंह/28नवंबर/25