नैनपुर (ईएमएस)। अजाक्स के तत्कालीन अध्यक्ष आई ए एस अधिकारी संतोष वर्मा के कथित आपत्तिजनफ़क बयान के विरोध में आज शुक्रवार को प्रगतिशील ब्राम्हण समाज नैनपुर ने अपना विरोध दर्ज कराया और वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की। यह ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि संतोष वर्मा ने अजाक्स के एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज और महिलाओं के संबंध में अनुचित टिप्पणी की थी। ब्राम्हण समाज के विप्र बंधुओ ने कहा कि सार्वजनिक मंच से ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करते हैं, और प्रशासन को ऐसी प्रवृत्तियों पर रोक लगानी चाहिए। समाज के अध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी ओर संरक्षक श्यामसुंदर दीक्षित ने इस टिप्पणी को ब्राम्हण समाज की ओर सभी माता बहनों और महिलाओं का गंभीर अपमान बताया। प्रगतिशील ब्राम्हण समाज नैनपुर ने वर्मा पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। प्रगतिशील ब्राम्हण समाज नैनपुर के विप्र बंधुओं द्वारा थाने के सामने रेस्ट हाउस के सामने से तहसील परिसर तक एक रैली निकाली गई, जिसके बाद ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने एस डी एम की अनुपस्थिति में तहसीलदार हीरा सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।इस रैली में प्रगतिशील ब्राम्हण समाज नैनपुर के पदाधिकारी और समाज के लोग उपस्थित रहे। ईएमएस / 28/11/2025