क्षेत्रीय
28-Nov-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में जिन दुकानदारों ने दुकानों के लिए आवेदन किया है, वे दुकानदार अपना आवंटन पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर लें। सभी दुकानदार अपनी दुकानों का बीमा कराकर उसकी फोटोकॉपी एवं अग्निशमन यंत्र के क्रय की रसीद पोर्टल पर अपलोड कर दें। साथ ही अपने आधिपत्य की दुकानें को लगाने की कार्रवाई प्रारंभ करें। यह निर्देश संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने नगर निगम, लघु उघोग निगम एवं मेला प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। मेले की तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बीमा एवं अग्निशमन यंत्र की प्रकिया 02 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लें। जिससे दुकानदारों को दुकानों का आधिपत्य दिया जा सके। बीमा कराने हेतु मेला प्राधिकरण द्वारा भी कला मंदिर में व्यवस्था की गई है। आवंटनकर्ता कहीं से भी बीमा करा सकता है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दुकानदारों का बीमा एवं अग्निशमन यंत्र की रसीद अपलोड करा लें। बीमा व अग्निशमन यंत्र का प्रमाण अपलोड नही किया गया तो दुकान का आधिपत्य प्राप्त नहीं होगा और विषम परिस्थिति निर्मित होगी, जिसके लिये दुकानदार स्वंय जिम्मेदार होगा । ग्वालियर मेले में नवीन इच्छुक दुकानदार जो वर्ष 2025-26 के मेले में दुकान लगाना चाहते है, उनके लिये भी एमपी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्त दुकानों के आवंटन की सुविधा अतिशीघ्र प्रारम्भ कर दी जावेगी। ऐसे इच्छुक आवेदनकर्ता नवीन फोटो, निवास का प्रमाण व पैनकार्ड तैयार रखें ।