राज्य
28-Nov-2025
...


गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सबसे पहले पूरा जबलपुर, (ईएमएस)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत अपने अधीन सभी बूथों के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर जबलपुर जिले की पहली बीएलओ सुपरवाइजर बनी स्नेहलता पटेल को पुरस्कार स्वरूप जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कान्हा और बांधवगढ़ की हवाई यात्रा कराई गई। एसआईआर में घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन और गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे बीएलओ और उनके सहयोगियों को प्रोत्साहित करने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनूठी पुरस्कार योजनायें शुरू की गई हैं। बीएलओ सुपरवाइजर स्नेहलता पटेल को पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा से जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ की कराई गई हवाई यात्रा (जॉय राइड) इन्हीं पुरस्कारों का हिस्सा है। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा से कान्हा और बांधवगढ़ की जॉय राइड के मिले पुरस्कार पर स्नेहलता पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह सम्मान प्रदान करने के लिये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह का आभार भी जताया और सभी बीएलओ को अपना कार्य पूरी निष्ठा और लगन से करने का सन्देश दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना पनागर में सुपरवाइजर स्नेहलता पटेल को एसआईआर के अंतर्गत पनागर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 52 से 61 तक के कुल दस बूथ के मतदाताओं के सत्यापन, गणना प्रपत्रों के वितरण एवं डिजिटाइजेशन के लिये नियुक्त बीएलओ के कार्य के सुपरविजन और सहयोग का दायित्व सौंपा गया था। बीएलओ सुपरवाइजर स्नेहलता पटेल के अधीन दस मतदान केंद्रों के सभी 7 हजार 706 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन मंगलवार को पूरा हो गया था। सुनील साहू / शहबाज / 28 नवंबर 2025/ 07.00