राज्य
28-Nov-2025


उमरिया (ईएमएस)। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जिले के सर्वाेच्च उत्पादकता हासिल करने वाले कृषकों को जिला स्तर पर व कृषक ब्याक स्तर पर सर्वाेत्तम कृषकों को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। यह सम्मान 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों को दिया जाना है। परियोजना संचालक आत्मा संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों से एक-एक किसान को सर्वाेच्च उत्पादकता पुरस्कार दिया जाएगा जिले के समस्त उत्साही व प्रगतिशील कृषकों (जिसमें कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी) से अपेक्षा है, कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत कृषि विस्तार अधिकारी या सीधे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकतें है। किसान अपने आवेदन संबंधित विकासखण्ड कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड करकेली/मानपुर/पाली में अब 15 दिसंबर नियत की गई है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसान भाई अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला उमरिया के कार्यालयीन समय में एवं दूरभाष क्रमांक 07653-222421 पर संपर्क कर सकते है। ईएमएस / 28/11/2025