० पर्चा जारी कर बताया पुलिस ने 50 नक्सलियों के साथ देवजी को किया गिरफ्तार जगदलपुर,(ईएमएस)। नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने एक पर्चा जारी किया है। इसमें कहा गया कि देवजी को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 50 अन्य नक्सली भी पकड़े गए हैं। नक्सली प्रवक्ता ने 18 और 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सितारामा राजू जिले में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया और मांग की कि पुलिस जल्द ही देवजी समेत अन्य साथियों को न्यायालय के समक्ष पेश करें। नक्सली संगठन का कहना है कि पुलिस ने मुठभेड़ की कहानी बनाकर हिड़मा सहित उनके अन्य 13 साथियों को पकड़कर मारा गया। 13 नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सलियों ने 30 नवंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। सुधीर जैन /चंद्राकर/ 28 नवंबर 2025