क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


गुना (ईएमएस) | केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गुना प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया और 16.93 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक बहुउद्देश्यीय गुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। सिंधिया ने इसे गुना के युवाओं और इस क्षेत्र के भविष्य में सबसे बड़ा निवेश बताया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलों की सौगात भी दी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की प्रतिभाओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने विश्व कप विजेता खिलाड़ी क्रांति गौड़ पर गर्व जताते हुए कहा कि क्रांति इस तथ्य का प्रमाण है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। ऊर्जा, अनुशासन और जन-भागीदारी का उत्सव है सांसद खेल महोत्सव केन्द्रीय मंत्री ने सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया, जिसमें जिले के सभी विकासखंडों से हजारों खिलाड़ी पहुँचे। महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, लंबी कूद, लागोरी( सितोलिया) और फ्रीस्टाइल रेस सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का परीक्षण नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, अनुशासन और सकारात्मकता का निर्माण करते हैं। सिंधिया ने इस महोत्सव को युवाओं को मुख्यधारा में लाने वाला भविष्य निर्माण का जन-उत्सव बताया। जिले के खेल परिदृश्य में ऐतिहासिक बदलाव का साक्षी बनेगा गुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केंद्रीय मंत्री ने 6.57 हेक्टेयर भूमि पर 16.93 करोड़ की लागत से बने आधुनिक गुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। यह खेल परिसर एक बहु-उद्देश्यीय आधुनिक संरचना होगा, जिसमें 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्वीमिंग पूल, और स्क्वॉश कोर्ट जैसी विभिन्न सुविधाएँ शामिल होंगी। उन्होंने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति की निगरानी के लिए गैर-राजनीतिक स्पोर्ट्स पर्सन समूह बनाने का भी सुझाव दिया। सिंधिया ने सागर की बेटी क्रान्ति गौर का उदाहरण देते हुए कहा कि आठ क्लास के बाद पढ़ाई छोडक़र क्रिकेट की बॉल उठाई और राष्ट्र ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचकर टी-20 का वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत के लाई। उनकी यह जीत उन हजारों बेटियों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को उड़ान देना चाहती हैं। दिव्यांगजनों को सिंधिया ने वितरित की ट्राइसाइकिल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि कभी मत समझना कि कुछ असंभव है, खासकर दिव्यांगजनों के लिए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बहनों (महिलाओं) की क्रिकेट टीम भी क्रिकेट के क्षेत्र में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत के आई है। यदि आप गांठ बांध लेंगे, तो असंभव को भी संभव करके दिखाएंगे। सिंधिया ने दिव्यांगजन शब्द को अदम्य साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि है हमने पैरा गेम्स में एथलेटिक्स, ट्रायसायकल रेस, और पेंटिंग को शामिल किया है। यह इसलिए, क्योंकि खेल के मैदान पर हर नागरिक समान है। हमारे दिव्यांग खिलाडय़िों ने पैरालंपिक में जो इतिहास रचा है, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज वितरित की गई ट्रायसाइकल इन खिलाडय़िों के जीवन में सुगमता लेकर आएंगी ताकि ये भी राष्ट्रनिर्माण के हमारे लक्ष्य में बराबर का योगदान दे पाएं। - सीताराम नाटानी