राज्य
28-Nov-2025


:: एनआईओएस की वेबसाइट पर करना होगा पंजीकरण; कोर्स पूरा न करने पर नियुक्ति आगे जारी नहीं रहेगी :: इन्दौर (ईएमएस)। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में 11 अगस्त, 2023 के पूर्व नियुक्त बीएड (B.Ed.) योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इन शिक्षकों को 25 दिसम्बर, 2025 तक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस), नई दिल्ली की वेबसाइट https://bridge.nios.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। :: सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन :: परिपत्र में बताया गया है कि प्राथमिक शिक्षक की व्यावसायिक योग्यता के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया है। आदेश के अनुसार, बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को एनआईओएस से 6 माह का ब्रिज कोर्स ओपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से कराया जाना अनिवार्य है। परिपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यदि संबंधित प्राथमिक शिक्षक समय-सीमा में रजिस्ट्रेशन सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नहीं कराते हैं, अथवा रजिस्ट्रेशन के बाद एक वर्ष में ब्रिज कोर्स पूर्ण नहीं करते हैं, तो ऐसे प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति आगे जारी नहीं रखी जा सकेगी। प्राथमिक शिक्षक इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रकाश/28 नवम्बर 2025