:: मैसूर के श्रीमन प्रकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि, बच्चे देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति :: इंदौर (ईएमएस)। स्नेह नगर स्थित अग्रसेन विद्यालय में 35वां वार्षिकोत्सव रविवार, 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से विद्यालय भवन परिसर में मनाया जाएगा। विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रसनिधि कुमार गुप्ता, सचिव विजयनारायण मित्तल, मंत्री महेश कुमार सांघी एवं प्राचार्य श्रीमती मीनल सोले ने बताया कि इस अवसर पर मैसूर के प्रख्यात अगरबत्ती उद्योग समूह के संस्थापक श्रीमन प्रकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रकाश/28 नवम्बर 2025