राज्य
28-Nov-2025


:: APFC और EO/AO पदों के लिए होगी परीक्षा, उपायुक्त सपना लोवंशी को परीक्षा समन्वयक अधिकारी का दायित्व :: इन्दौर (ईएमएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), नई दिल्ली द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) और प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरटी) 2025 का आयोजन आगामी 30 नवम्बर (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए। यह संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरटी) 2025 इंदौर जिले के 21 परीक्षा उप-केंद्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा में कुल 7,878 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा के सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती सपना एम. लोवंशी को परीक्षा समन्वयक अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है, जो उक्त परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में रहेंगी। साथ ही, नायब तहसीलदार मल्हारगंज श्री ओंकार मनाग्रे को सहायक परीक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी 21 परीक्षा उप-केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। प्रकाश/28 नवम्बर 2025