:: कर्मचारियों को आग बुझाने की सही तकनीक सिखाई गई, बढ़ा आत्मविश्वास :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) द्वारा 400 केवी सबस्टेशन उज्जैन में शुक्रवार को अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सबस्टेशन पर कार्यरत सभी तकनीकी और परिचालन कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम उज्जैन के अनुभवी फायरमैन अभिषेक तिवारी और विनोद राठौर ने आग लगने के कारणों, आग के प्रकारों तथा प्रारंभिक स्तर पर किए जाने वाले आवश्यक कदमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सबस्टेशन परिसर में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों ने आपात स्थिति में व्यावहारिक रेस्क्यू प्रक्रिया को समझा तथा अग्निशामक सिलेंडर, हाइड्रेंट सिस्टम और अन्य फायर फाइटिंग टूल्स का उपयोग करना सीखा। फायर टीम ने कर्मचारियों को आग बुझाने की सही तकनीक, फर्स्ट रिस्पांस टाइम और विद्युत सबस्टेशनों में बरती जाने वाली विशेष सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस उपयोगी सत्र ने आउटसोर्स कर्मियों सहित सभी कार्मिकों में न केवल सुरक्षा जागरूकता बढ़ाई, बल्कि वास्तविक परिस्थितियों में तत्परता से कार्रवाई करने का आत्मविश्वास भी विकसित किया। प्रशिक्षण में संयोजक कार्यपालन अभियंता उज्जैन पंकज कुमार राय, सहायक अभियंता संतोष चवरासिया, कनिष्ठ अभियंता चंदर सिंह गुणवान, अर्जुन सिंह ढोलेकर सहित अन्य ऑपरेटिंग, मेंटेनेंस, सुरक्षा कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मी और सुपरवाइजर शामिल थे। प्रकाश/28 नवम्बर 2025