राज्य
28-Nov-2025
...


:: एमडी बोले- समर्पित कार्य ही लंबे समय तक याद रखे जाते हैं :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर में शुक्रवार शाम एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह और मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चार वरिष्ठ कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय जैन, अभियंता अनुराग मिश्रा, कार्यालय सहायक संजय दवे, और वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक मनोहर सिंह सवालाखिया शामिल थे। प्रबंध निदेशक सिंह और मुख्य महाप्रबंधक चौहान ने कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता के साथ मिलकर चारों अधिकारियों की कर्तव्यपरायणता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि कार्मिकों के अच्छे और विभाग के प्रति समर्पित कार्य ही लंबे समय तक याद रखे जाते हैं। सेवानिवृत्त हुए चारों कार्मिकों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर काव्यात्मक रचनाएं भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का संचालन वर्षा खानविलकर ने किया। प्रकाश/28 नवम्बर 2025