:: इंदौर में SIR 2026 अभियान तेज; हर ज़ोन में 2003 की सूची के लिए हेल्पडेस्क :: इन्दौर (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान 2026 का कार्य तेज गति से जारी है। अभियान की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा नियमित रूप से जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के साथ बैठक कर प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। जिले में पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी), बीएलओ सहायक, और सुपरवाइजरों से आ रही कठिनाइयों का समाधान भी त्वरित रूप से किया जा रहा है। इस कार्य में जिला निर्वाचन कार्यालय और नगर निगम इंदौर मिलकर सतत प्रयास कर रहे हैं। आम मतदाताओं की सुविधा के लिए इंदौर जिले में एक विशेष पहल की गई है। मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ज़ोन में हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, ऐसे मतदान भवनों में भी हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं, जिनमें तीन या उससे अधिक मतदान केंद्र हैं। इन हेल्प डेस्क पर मतदाता या उनके परिजन उपस्थित होकर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिले के सभी हेल्प डेस्क की सूची अब QR कोड पर भी उपलब्ध करा दी गई है, जिसे स्कैन करके मतदाता आसानी से हेल्पडेस्क का स्थान और विवरण देख सकते हैं। प्रकाश/28 नवम्बर 2025