राज्य
28-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस) । आपरेशन मूस्कान अभियान के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों दिशा निर्देश पर अपहर्त बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु सहा पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्री अक्षय चौधरी एँव थाना प्रभारी छोलामंदिर निरी. सरस्वती तिवारी के द्वारा संयुक्त रुप से मार्गदर्शन में टीम रवाना कि गयी जिनके द्वारा वर्ष 2022 के अपराध क्रमांक-612/2022 धारा 363 भादवि की अपहर्ता को दस्याब कर परिजनो को किया सुपुर्द । फरियादिया उम्र 34 साल नि0 कल्याण नगर छोला ने अपने पति के साथ थाना उप0 आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लडकी उम्र 17 साल 7 माह नि0 सदर की दिनांक 21/12/22 के शाम 8/00 बजे घर से कही चली गई जो घर वापस नही आई है माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किसी नबालिक लडकी के घर से चले जाने से धारा 363 भादवि का अपराध क्रमांक-612/2022 घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना अपहर्ता की तलाश हेतु मुखबरी तंत्र एंव सीडीआर, टावर लोकेशन के आधार पर तलाश किया गया, दिनांक 27/11/2025 को तलाश दौरान अपहर्ता को टीम द्वारा दस्याब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है । सराहनीय कार्यः- 1. निरी सरस्वती तिवारी, 2. उनि प्रीतम सिंह , 3. प्रआर मुजफ्फर खान, 4. आर मनीष उपाध्याय, 5. आर लक्ष्मण जुनेद/28 नवंबर2025