राज्य
28-Nov-2025


NIA actके प्रकरण मे न्यायालय द्वारा जारी किया गये थे स्थाई वारंट भोपाल (ईएमएस) । भोपाल पुलिस द्वारा वारंटी, फरार आरोपी , वित्तीय अनियमित्तायें करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटियों/ असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्रीमान विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा श्री शैलेन्द्र चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंकिता खातरकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना टीटी नगर गौरव सिंह दोहर द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्थाई वारंटी प्रशांत कुमार पिता चंद्रभान बेलूकर उम्र 35 साल निवासी जी 90/3 के पीछे आकांक्षा भवन कैंपस के पास मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ तुलसी नगर सेकंड स्टॉप भोपाल विरुध्द जारी 3 स्थाई वारंट किये तामील । माननीय न्यायालय द्वारा NIA act के प्रकरण मे फरार आरोपी प्रशांत कुमार पिता चंद्रभान के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किये गये मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर वारंट तामील किये गये 1. आर टी न. 11194/17 धारा 138 NIA act , 2 आर टी नंबर 9587/17 धारा 138 NIA act 3 आर टी नंबर 5595/17 धारा 138 NIA act सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह , प्रधान आरक्षक संजय सोलंकी प्रधान आरक्षक अनंत सोमवंशी आरक्षक अविनाश, आरक्षक रितेश की सराहनीय भूमिका रही है । जुनेद/28 नवंबर2025