राज्य
28-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस) । थाना कमला नगर व मुस्कान संस्था के सहयोग से “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत कमला नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं आत्मरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था। यह कार्यक्रम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती मंजुलता खत्री जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमला नगर थाने से ऊर्जा डेस्क प्रभारी आशा त्रिपाठी जी ,आरक्षक अनीता लोधी मैम,सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र जी ,निरीक्षक पल्लवी पांडे (महिला शाखा), सूबेदार ऋतुराज वारिवा (पुलिस लाइन) तथा उपनिरीक्षक मोनिका जी (पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय) मुस्कान संस्था से कविता बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 350 छात्र-छात्राओं व 25 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों को निम्न विषयों पर जागरूक किया गया— साइबर अपराध के प्रकार एवं उनसे बचाव महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध बच्चों से जुड़े अपराध तथा सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया गया सहायता हेतु उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन एवं सपोर्ट सिस्टम पर बात की गई सूबेदार ऋतुराज वारिवा का विशेष सत्र सूबेदार ऋतुराज वारिवा ने बच्चों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को—विभिन्न सेल्फ-डिफेंस तकनीकें,स्वयं की सुरक्षा के व्यावहारिक उपाय इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । उन्होंने बच्चों को करियर पर ध्यान केंद्रित करने, सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने, तथा सकारात्मक दिशा में निरंतर आगे बढ़ना यह बताया ऑपरेशन मुस्कान के प्रमुख उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के चेहरे की मुस्कुराहट को बनाए रखना बच्चों को बाल श्रम एवं अन्य शोषणकारी परिस्थितियों से मुक्त कराना। . बच्चों के विरुद्ध अपराधों एवं यौन शोषण की रोकथाम हेतु प्रभावी कानूनों का पालन कराना। बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। जुनेद/28 नवंबर2025