खेल
29-Nov-2025
...


तेंदुलकर और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नजरें रहेंगी। रोहित और विराट ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 391 मैच खेले हैं। भारतीय जोड़ी के तौर पर यह संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा खेले गए मैच हैं। रोहित और कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भी एक साथ इतने ही मैच खेले हैं। ऐसे में जब रोहित और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला एकदिवसीय खेलने के लिए उतरते ही तेंदुलकर और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस प्रकार रोहित-कोहली की जोड़ी इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली जोड़ी बन जाएगी। वहीं सबसे अधिक मैच खेलने वाली तीसरी जोड़ी राहुल द्रविड़ और गांगुली की है। इस जोड़ी ने 369 मैच खेले हैं। शुभमन गिल की गर्दन की अकड़न ठीक नहीं होने से इस सीरीज में भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी। चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बहार हैं, ऐसे में केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशंसक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उन्हें लंबे समय के बाद रोहित और विराट की जोड़ी को एक साथ घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा। इससे पहले ये दोनों आईपीएल में ही घरेलू मैदान पर उतरे थे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में तो अगले दो मुकाबले 3 और 6 दिसंबर को क्रमश: रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। गिरजा/ईएमएस 29 नवंबर 2025