खेल
03-Dec-2025
...


फिट नहीं हुए तो सैमसन, यशस्वी या ऋतुराज को मिल सकता है अवसर मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शुभमन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बल्लेबाजी सत्र में शामिल हुए जहां उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। शुभमन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गर्दन में अकड़न आने के बाद से ही खेल से दूर हैं। उनकी वापसी पर अंतिम फैसला 5 दिसंबर को होने वाले फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा। इसके बाद ही उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से खेल में वापसी की अनुमति मिल जाएगी। तभी वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल पायेंगे। भारत ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं की है। पहला टी20I मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। इसमें खेलने से खिलाड़ी लय हासिल कर सकते हैं। शुभमन एशिया कप में रन बनाने में विफल रहे थे। इसलिए उनका लय हासिल करने इसमें खेलना बेहद जरुरी है। वहीं अगर फिट घोषित नहीं होते, तो उनकी जगह पर संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल कितया जा सकता है। सैमसन का टी20 में रिकार्ड शानदार रहा है। उन्होंने 17 मैच में 522 रन बनाये हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी सलामी बल्लेबाज के लिए दावेदार हैं। गिरजा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025