मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट में अभी लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं ये भी अंदाजा हो रहा है कि टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं है। इसी कारण दूसरे एकदिवसीय से पहले हुए अभ्यास सत्र में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने गंभीर को नजरअंदाज किया। अभ्यास सत्र में बल्लेबाज विराट और रोहित ने काफी पसीना बहाया। विराट अभ्यास के बाद जब लौट रहे थे तब वह गंभीर के पास से गुजरे पर उन्हें अनदेखा करते हुए निकल गये। वहीं रोहित कोच के पास कुछ ही समय रुके और दोनों में ज्यादा बातचीत नहीं हुई। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि विराट और गंभीर की बातचीत पूरी तरह बंद है। इसी प्रकार रोहित और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच भी बातचीत नहीं है। इससे साफ है कि विराट और रोहित के गंभीर और अगरकर के साथ संबंध ठीक नहीं हैं। विराट ने गंभीर की जिस प्रकार से अनदेखी की उससे भी ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं लगता। कोहली और रोहित जब नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों नेट के सेंटर में इस तरह बैठे थे कि दोनों दिग्गजों पर करीबी नजर रख सकें। उन्होंने दोनों के अभ्यास को बहुत ही बारीकी से देखा। इस दौरान विराट और रोहित अच्छी लय में दिखें। नेट सत्र के बाद विराट बल्ले को अपने कंधे पर रखकर कोच गंभीर के एकदम पास से गुजरे। इस दौरान दोनों में कोई बातचीत नहीं हुई। कुछ देर बाद ही रोहित भी नेट सत्र के बाद गंभीर के पास से गुजरे और और उनसे कुछ ही देर बात की। ईएमएस 03 दिसंबर 2025