व्यापार
01-Dec-2025
...


- सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 26300 के पार मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स और मेटल शेयरों में रुझान मजबूत दिखा, जिससे बाजार को ठोस समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स 86,065 के स्तर पर खुला और 294 अंकों की बढ़त के साथ 86,000 के आसपास कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी-50 26,325 पर खुला और शुरुआती 20 मिनटों के भीतर लगभग 90 अंकों की बढ़त के साथ 26,292.55 तक पहुंच गया। बाजार की राह कई महत्वपूर्ण कारकों से प्रभावित रहने वाली है, जिनमें नवंबर की मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई रिपोर्ट, ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की दिशा प्रमुख हैं। बीते सत्र में मामूली कमजोरी देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 13.71 अंक गिरकर 85,706.67 पर और निफ्टी 12.60 अंक फिसलकर 26,202.95 पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर, एशियाई बाजारों में सोमवार की शुरुआत मिश्रित रही। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाया, जबकि जापानी येन की मजबूती ने निक्की 225 पर दबाव बनाया, जो 1.68 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.56 फीसदी और चीन का शंघाई एसई 0.11 फीसदी की बढ़त में रहा। अमेरिकी बाजारों ने भी पिछले सप्ताह मजबूती दिखाई, जहां नैस्डैक, एस एंड पी 500 और डाउ जोन्स तीनों हरे निशान पर बंद हुए। आईपीओ बाजार में भी आज गतिविधि तेज रहने वाली है। रेवेलकेयर, क्लियर सिक्योर सर्विसेज, स्पेब एडहेसिव्स, इनविक्टा डायग्नोस्टिक और एस्ट्रोन मल्टीग्रेन के एसएमई आईपीओ आज खुल रहे हैं, जबकि पर्पल वेव, लॉजिकियल सॉल्यूशंस और एक्साटो टेक्नोलॉजीज अपने दूसरे सब्सक्रिप्शन दिन में प्रवेश करेंगे। सतीश मोरे/01‎दिसंबर ---