- सोना फिर 1.30 लाख के पार, चांदी में भी 1,78 लाख से ज्यादा तेजी नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में सोमवार को सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। निवेशकों की मजबूत खरीदारी और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच दोनों धातुएं नए उच्च स्तरों को छू रही हैं। घरेलू बाजार में जहां सोने के दाम 1.30 लाख रुपये के ऊपर मजबूती से बने हुए हैं, वहीं चांदी के भाव 1.78 लाख रुपये के पार पहुंचकर नया इतिहास रच चुके हैं। घरेलू मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के फरवरी वायदा कॉन्ट्रेक्ट ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सोना 495 रुपये की बढ़त के साथ 1,29,999 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,29,504 रुपए था। इस समय यह 1,30,383 रुपए से अधिक के स्तर पर पहुंच गया था, जिसमें कुल 879 रुपये की तेजी शामिल है। दिन के कारोबार के दौरान सोने ने 1,30,794 रुपए का उच्च और 1,29,999 रुपए का निचला स्तर छू लिया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सोना 1,31,699 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। चांदी के मार्च कॉन्ट्रेक्ट ने भी जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की। एमसीएक्स पर यह 1,77,858 रुपए पर खुला, जो पिछले बंद 1,74,981 रुपए से 2,877 रुपये अधिक था। इस समय चांदी 1,78,187 रुपए के भाव पर कारोबार कर रही थी। दिन के दौरान इसने 1,78,250 रुपए का उच्च स्तर छुआ, जो इस साल का नया उच्चतम स्तर भी है, जबकि निचला स्तर 1,76,452 रुपए रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में भी तेजी बरकरार रही। सोना 4,258.50 डॉलर प्रति औंस पर खुलकर 4,287.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस साल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4,398 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर बना चुका है। वहीं चांदी 57 डॉलर पर खुली और तेजी के साथ 58.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। चांदी ने 58.61 डॉलर का उच्चतम स्तर भी छू लिया। सतीश मोरे/01दिसंबर ---