व्यापार
01-Dec-2025
...


- हल्की गिरावट के साथ 89.46 प्रति डॉलर पर खुला मुंबई (ईएमएस)। शुरुआती कारोबार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी निकासी के कारण सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों से मिल रहा समर्थन बेअसर हो गया। सोमवार के शुरुआती कारोबार में यह हल्की गिरावट के साथ 89.46 प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। वहीं शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.45 पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का सूचकांक 99.44 पर आया, जिसमें 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज हुई। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निकासी ने घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक प्रभाव को कम किया। वहीं आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने रुपये पर दबाव बनाए रखा। सतीश मोरे/01‎दिसंबर ---