-कोयंबटूर ईशा योगा सेंटर में साधारण रीति से संपन्न हुआ विवाह कोयंबटूर (ईएमएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने अपने मित्र और प्रसिद्ध निर्देशक राज निडिमोरु (राज एंड डीके फेम) से दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने शुक्रवार सुबह कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में साधारण रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न किया। सामंथा पहले अभिनेता नागार्जुन के पुत्र नागा चैतन्य से विवाह बंधन में बंधी थीं। कुछ वर्षों बाद मतभेद के चलते 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नागा चैतन्य ने अभिनेत्री सोभिता धुलीपाला से शादी की। इस बीच सामंथा ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जूझीं और उपचार के बाद फिल्मों में वापसी की। ‘फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ वेब सीरीज के दौरान उनकी राज निडिमोरु से नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गईं। राज निडिमोरु भी पहले शादीशुदा थे और 2022 में श्यामली डे से तलाक ले चुके थे। बीते कुछ महीनों से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में सामंथा–राज की शादी की चर्चा ज़ोरों पर थी, जिसे आज दोनों ने विवाह के रूप में औपचारिक कर दिया। विवाह बेहद निजी रहा, जिसमें परिवार और कुछ करीबी मौजूद रहे।