खेल
01-Dec-2025


ये न भूलें कि बीसीसीआई ने ही दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करायी मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट सीरीज में विवादित टिप्पणी करने वाले दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड की कड़ी आलोचना की है। गावस्कर ने कहा कि जिस प्रकार की बातें मेहमान टीम के मुख्य कोच ने कही उन्हें उसके लिए पछतावा होना चाहिये। गुवाहाटी टेस्ट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कॉनराड कहा था कि हम चाहते हैं कि वे रेंगें। कॉनराड से पूछा गया कि उन्होंने पहली पारी में फॉलोऑन क्यों नहीं कराया, तो उन्होंने जवाब दिया, “हम चाहते थे कि वे अपनी नाक रगड़ना शुरु करें।” इस टिप्पणी की दोनो ही टीमों के दिग्गज क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। गावस्कर ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं था। विशेष रुप से उन्हें याद रखना चाहिये कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में मुख्य भूमिका निभाई थी और तभी से दोनों देशों के बीच गहरे क्रिकेट संबंध हैं। गावस्कर ने कहा, “आप कह सकते हैं कि यह शब्द का गलत इस्तेमाल था। हमें दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को याद करना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका की वापसी का प्रस्ताव बीसीसीआई ने ही रखा था। वहीं वापसी के बाद का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में ही खेला गया था।” इस पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि वह माफी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उम्मीद करते हैं कि कॉनराड अपनी अगली पत्रकार वार्ता में इस पर सफाई देंगे और मानेंगे कि उनकी टिप्पणी सही नहीं थी। गावस्कर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अपनी अगली मीडिया बातचीत में वे इस पर बात करेंगे। मुझे नहीं लगता कि माफी जरूरी है। मैं व्यक्तिगत रूप से माफी में विश्वास नहीं करता पर गलती स्वीकार करना और सुधार करना सभी के लिए स्वीकार्य होगा।” गिरजा/ईएमएस 01 दिसंबर 2025